नई दिल्ली डेस्क, निडर इंडिया न्यूज।
संविधान (129वां) संशोधन बिल 2024, एक देश-एक चुनाव विधेयक को लोकसभा में आज पेश किया गया। देश के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उसे लोकसभा में पेश कर दिया है। अब ये बिल जेपीसी के पास है और जेपीसी में इस बिल पर विस्तृत चर्चा होगी, हलांकि यह बिल सामान्य बिल नहीं होकर संविधान संशोधन विधेयक है, इसके लिए सरकार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।
वर्ष 2019 में पीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि एक देश-एक चुनाव हो और देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बना दी गई, जिसने एक देश-एक चुनाव की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी और उस रिपोर्ट के आधार पर ही कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव के बिल को मंजूरी दे दी। इसके बाद ही आज पेश किया गया है।