बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




मिगसर माह में मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। कहीं यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है, कहीं भागवत कथा सप्ताह चल रहा है। वहीं मिगसर थाली का प्रसाद भी किया जा रहा है। इस कड़ी में आज नत्थूसर गेट बाहर मुरली टेंट हाउस के समीप स्थित मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर में आज मिगसर थाली का भोग लगाया गया। इस अवसर पर बंशीलाल पुरोहित के सान्निध्य में हनुमानजी का विशेष शृंगार किया गया।
साथ ही अलग-अलग तरह के पकवानों का भोग लगाया गया। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शारीरिक शिक्षक गोविन्द पुरोहित ने हनुमानजी के विशेष अंगी की। आरती के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में चावल-दाल और चूरमे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके के हनुमान चालीसा की चौपाइयां और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन को लेकर नारायण पुरोहित, श्याम सुंदर, घनश्याम, नटवर पुरोहित(मौनू), संजय व्यास, श्याम पुरोहित, बबलू, लक्की सहित बड़ी संख्या में आस्थावानों ने भागीदारी निभाई।
