रामदेवरा,निडर इंडिया न्यूज।
कोलकाता के मृदुल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को रामदेवरा से 11 किमी दूर स्थित नरावतों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों में वितरित की गई। दूरस्थ ढाणी में स्थित स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मृदुल फाउंडेशन बीते चार साल से राजकीय विद्यालय में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, टिफिन बॉक्स के साथ ही टॉफियां और नाश्ता वितरित करता आ रहा है। इस बार फाउंडेशन के संस्थापक बिमल केडिया ने अपने जन्म दिन पर नई पहल करते फाउंडेशन की के तत्वावधान में आज विद्यार्थियों को पठन सामग्री के साथ ही एक-एक स्कूल बैग भी दिया गया है। ताकि गांव-ढाणी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सबंल मिल सके।
टेबिल और स्टूल भेंट
साथ ही विद्यार्थियों को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए लोहा से निर्मित 15 टेबिल और 15 स्टूल भेंट की है। फांउडेशन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छत्राओं ने स्वागत गीत और देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी।
वक्ताओं ने कहा-सराहनीय पहल है यह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए लोक देवता बाबा रामदेवजी के वंशज गदिपति राव भोमसिंह तंवर ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि कोलकाता से सैकड़ों किमी दूरी का सफर तय कर दूरस्थ ढाणी में स्थित स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनमें पाठ्य सामग्री का वितरण करना, असल मायने में शिक्षा की अलख जागाने का ही काम है। इसके लिए फाउंडर बिमल केडिया और मृदुल फाउंडेशन, रामदेव बाल मंडल और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर बिमल केडिया ने स्कूल के लिए दो कम्प्यूटर देने की घोषणा की।
कोलकाता के समाजसेवी जेठमल रंगा ने कहा कि आज शिक्षा की बड़ी महत्ता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए मृदुल फाउंडेशन ऐसी दूरस्थ ढाणियों में स्थित विद्यालयों का चयन करता है। ताकि विद्यार्थी भी पूरी निष्ठा और लगन के साथ पढ़ाई में जुटे रहे। सीबीईओ हेमशंकर जोशी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा। आज कोलकाता के भामाशाह ने यहां आकर बच्चों को प्रोत्साहित किया है।
साथ ही स्कूल में टेबिल और स्टूल भेंट किए हैं। यह बड़ा ही सराहनीय कदम है। स्कूल प्रधानाध्यापक कमल सोनी ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि आज गांवों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के भामाशाहों की महत्ती आवश्यकता है। कार्यक्रम में रामदेवजी के वंशज प्रेमसिंह तंवर,कोलकाता प्रवासी शिवम केडिया, पीईईओ इशाक मोहम्मद,उप सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद परिहार, ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, एसएमसी अध्यक्ष जस्सूराम, अध्यापक शिव कुमार व्यास, असगर अली, शिक्षिका कबूल यादव, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन शिक्षिका नीलकमल पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।