बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
सडक दुर्घटना का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है, इस संबंध में रीको रोड न.११, निवासी परिवादी अख्तर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि क्रेटा कार चालक ने तेज गति, गफलत और लापरवाही से गाडी चलाते हुए अपनी साइड में चल रहे ऑटो को गलत साइड जाकर टक्कर मार दी, जिससे परिवादी के भानजे शाहिद की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Post Views: 91