जयपुर.बीकानेर
दक्षिण रेलवे की ओर से मदुरै व पालक्काड मण्डलों पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस दौरान कई ट्रेनें रीशड्यूल (प्रारम्भिक स्टेशन से) होगी। इसमें ट्रेन संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 26 दिसंबर को मदुरै से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
ट्रेन संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर 14 दिसंबर, 21, 28 दिसंबर को कोचुवेली से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन दक्षिण रेलवे पर 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Post Views: 20