बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से कल बिजली फीडर का रखरखाव किया जाएगा, इस कारण पेड़ो की छंटाई की जाएगी, ऐसे में कई इलाकों में शुक्रवार को सुबह 06.00 बजे से 10.00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
इस दौरान दाऊजी मन्दिर के पास, मोहल्ला चूनगरान, शिव शक्ति सदन, पुराना भैया कुआं, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिन्नाणी चौक, फूलबाई कुआं, दो पीर के पास, विजय मॉल, रामपुरिया कॉलेज के पीछे आदि का क्षेत्र प्रभावित होगा।
सुबह 07.30 बजे से 10.00 बजे तक
एल.आई.सी. कार्यालय, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 आदि का क्षेत्र प्रभावित होगा।
Post Views: 29