बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मारपीट का एक मामला जामसर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कुचौर निवासी जसवंत सिंह ने रिपोर्ट लिखवाई है।
परिवादी का आरोप है कि गांव के रतीराम, हरीराम, लिछुराम जाट और दो-तीन अन्य ने 28 नवंबर को परिवादी के साथ लाठी, सरियों ओर रॉड से मारपीट कर जान से मारने की नियत से धमकियां दी, कैम्पर गाडी पीछे भगाई व पिस्तौल से फायर भी किया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 35