बीकानेरNidarindia.com शहरी क्षेत्र में इन दिनों लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। जलदाय विभाग की ओर से जब जलापूर्ति शुरू की जाती है, तो लोगों के घरों में दूषित, मटमैला पानी आता है, जो पीने योग्य नहीं है।
यह शिकायत कई क्षेत्रों में है। मंगलवार को अनदुरुनी शहर के नथानी सराय क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति हुई। मोहल्ले के बाबुलाल जोशी ने बताया कि बीते दो दिनों से जो पानी आ रहा है, वो पीने योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार इस तरह का पानी आ चुका है, विभाग इसका स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है।
वहीं दूसरी ओर वार्ड नम्बर 73 में में भी दूषित पानी की शिकायत है। वहां पर बीते कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, जो पीने योग्य नहीं है। पार्षद प्रतिनिधि ताहिर ने जलदाय विभाग के अधिकारीयों से इसकी शिकायत भी की। ताहिर के अनुसार वार्ड 73 के ब्रह्मपुरी चौक, चूनगरान मौहल्ला, एकता स्टैड, दुजारी गली सहित क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। उधर, विभाग का कहना है कि इन दिनों बारिश हो रही है, इस कारण पानी ऐसा आ सकता है।