बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से मंगलवार को फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई की जाएगी। इस दौरन सुबह 07:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआं, मोदियो का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ पीएचईडी, सुनारो का मोहल्ला, भांडासर जैन मन्दिर, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, सोनालिया भैरू मदिंर, आचार्यों का चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड, उस्तो का मोहल्ला, लौहार कॉलानी,जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती,हरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Post Views: 37