बीकानेरNidarindia.com कारगिल विजय दिवस पर आज पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें देश के लिए शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा देश के जांबाज सैनिकों की वीरता शौर्य और बलिदान का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस। भारत के अमर वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि देश के लिए हर समय तत्पर रहे। इस मौके पर पार्षद शिव शंकर बिस्सा, शांतिलाल मोदी, मोहम्मद रफीक, शहजाद भुट्टा,सुनील गेदर, अब्दुल वाहिद, नंदलाल जावा, रमजान कच्छावा, प्रफुल्ल हटीला, अनवर अजमेरी, डॉ.मिर्जा हेदर बैग, ओमप्रकाश लोहिया,अभिषेक डेनवाल, अब्दुल रहमान लोदरा,शमसुद्दीन सुलेमानी,रियाज अहमद कुरेशी, मोहम्मद इरफान जोईया, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद असलम,मो.सादाब,खुर्शीद अहमद कुरेशी,मोहम्मद अफजल, इस्माईल खिलजी, मोहम्मद फेसल,साजीद सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।
स्कूल में शहीदों का किया स्मरण
भोलासर स्थित राजकीय विद्यालय में शहीद दिवस पर शहीदों का स्मरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र पोपली ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया। शहीदों के बलिदान की गाथा से विद्यार्थियों को अवगत कराया। अध्यापिका सुमित्रा एरेन, उर्मिला जाखड़ और भुवनेश्वर सिंह भाटी ने शहीदों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। संचालन करते हुए उमेश बोहरा ने कहा कि देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सपूतों को दिल से नमन करते हैं।
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और शायरी की प्रस्तुतियां दी। छात्र रविन्द्र सिंह,आईदान सिंह, लोकेश कुमावत, वहीं छात्राओं में इशिका उपाध्याय, आईना, आरजू ने भी कविताओं माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। सुमन जल ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।