बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
शहर से लेकर गांवों तक अपराधियों के हौसले बुलंद है। मारपीट, छीना-झपट्टी सहित कई मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। इनको अलग-अलग थानों में दर्ज किया गया है।
पहला मामला : शराब की दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी राजलदेसर निवासी कुबेर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 नवंबर को दोपहर साढ़े चार बजे अपनी वाईंस शॉप पर बैठा था, तभी एक टैक्सी में बैठकर आए दो महिलाएं और एक युवक मासूक अली, (निवासी चौखूंटी पुलिया) उसकी दुकान में घुस गए और प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे, आरोप है कि परिवादी के हाथ में बिक्री के 4500 रुपए हाथ से छीन लिये साथ ही सोने की चेन तोड़कर ले गए।
दूसरा मामला : पुरानी गिन्नाणी निवासी विजयसिंह उज्जवल ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि राजेश उर्फ बलिया पुत्र विजेश कुमार शर्मा ने 19 नवंबर को डेढ़ बजे पुरानी गिन्नाणी में परिवादी के साथ गाली-गलौच करते हुए थाप मुक्कों से मारपीट की। धक्का देकर गिरा दिया और लातों से मारपीट की। परिवादी का पर्स निकाल लिया जिसमें दो हजार रुपए थे।
तीसरा मामला : सर्वोदय बस्ती निवासी साजिद अली ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि वो 19 नवंबर को करीब पांच बजे सवारी टैक्सी लेकर रोशनी घर चौराह से पुलिस लाइन की तरफ जा रहा था, तभी मोटरसाकिल पर आए नासिर रंगरेज और राधेश्याम निवासी गंगाशहर व आठ दस अन्य लोग आए। इन्होंने परिवादी के साथ मारपीट की और खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।