क्राइम : बैंक अधिकारी बरते विशेष सतर्कता, नकली नोट प्रकरण को लेकर हुई संयुक्त बैठक में आईजी ने दिए निर्देश... - Nidar India

क्राइम : बैंक अधिकारी बरते विशेष सतर्कता, नकली नोट प्रकरण को लेकर हुई संयुक्त बैठक में आईजी ने दिए निर्देश…

बीकानेरNidarindia.com नकली नोट प्रकरण के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। साथ ही बैंक से भी सजग और सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को एक संयुक्त बैठक सदरथाना सभागार में हुई।

इसमें पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की मौजूदगी में सभी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें आईजी ओकप्रकाश ने वर्तमान में बीकानेर शहर में पकड़े गए गिरोह की ओर से चलाए गए नकली नोटों के प्रचलन की आशंका को देखते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।

साथ ही कहा कि बैंक नियमों की एसओपी की पूर्ण पालना करेंं, किसी भी खाताधारक की ओर से संदिग्ध लेनदेन की संभावना नजर आने पर पुलिस को अवगत करवाने और जहां भी पुलिस की सहायता की जरूरत पड़ेे तो तुरन्त पुलिस को अवगत करवाने के लिए कहा। इस तरह के नोट आमतौर पर प्रचलन में नहीं आए इसके लिए आमजन को विशेष जागरूक करने के बारे में चर्चा हुई।

ताकि बच सके साइबर फ्रॉड से…

बैठक के दौरान साइबर फ्रॉड सैल बीकानेर की ओर से बैंकों को साइबर फ्रॉड के बारे में सूचित करने पर तुरन्त संबंधित बैंकों को संदिग्ध खाते फ्रीज करने और ठगी गई राशि होल्ड करनें तथा पीड़ितों की राशि को जल्दी से जल्दी रिफंड करने के बारें में भी अवगत कराया।

ऐसे करें नोटों की पहचान…

बैंक के प्रतिनिधियों के अनसुार दो हजार रुपए के नकली नोट को इस तरह पहचानें,नकली नोट में सुरक्षा धागा (सिक्यूरिटी थ्रेड) मोटा और खुरदरा होता है, नकली नोट में रुपए का निशान असली के मुकाबले अधिक मोटा होता है। साथ ही 2000 रुपए का नकली नोट उच्च गुणवत्ता वाले लेजर प्रिंटर से छापा जाता है, इसलिए असली नोट का रंग चमकदार होता है,असली नोट में बना ब्रेल मार्क (लकीरें) छूने से महसूस किया जा सकता है, जबकि नकली नोट में इनका उभार महसूस नहीं होता, नोट में बने भूरे रंग के बॉक्स को तिरछा कर देखने पर उसमें 2000 की आकृति नजर आती है, जबकि नकली नोट में यह आकृति नहीं दिखती है,असली नोट में हरे रंग में लिखे 2000 के चिह्न में चमकदार लहरें सी नजर आती हैं, जिन्हें गिना जा सकता है और नोट को तिरछा कर देखने में नीले रंग में बदल जाता है।

500 रुपए के नोट को ऐसे पहचाने…

इस नोट को अगर आप किसी लाइट के सामने रखेंगे तो आपको 500 लिखा नजर आएगा, जब आप नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखेंगे तो आपको 500 लिखा नजर आएगा, इसके अलावा आपको देवनागरी भाषा में भी नोट पर 500 रुपए लिखा नजर आएगा, पुराने नोटों के मुकाबले महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजीशन अलग है,हल्का सा नोट मोडऩे पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरे से बदलकर नीला हो नजर आता है,
नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर व इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी मौजूद है,असली नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है,नोट के ऊपर लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ होते हैं,नोट के राइट साइड पर अशोक स्तम्भ नजर आता है,राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा होता है। राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस, अशोक स्तंभ का प्रतीक, महात्मा गांधी की फोटो रफली प्रिंट नजर आती है,नोट की छपाई का साल लिखा होता है,सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनस हैं,भारतीय ध्वज के साथ लाल किले का पिक्चर प्रिंट किया गया है,स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगों प्रिंट नजर आता है,नोट के ऊपर 500 का रंग बदलता है। इसका कलर हरे से नीला हो जाता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *