रेलवे : ट्रेन में छूट गया यात्री का बैग, सीटीआई ने दिखाई इमानदारी, मिला सम्मान - Nidar India

रेलवे : ट्रेन में छूट गया यात्री का बैग, सीटीआई ने दिखाई इमानदारी, मिला सम्मान

जयपुर,निडर इंडिया न्यूज।

ट्रेन में सफर करते समय एक यात्री का बैग छूट गया। इस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में सीटीआई के पद कार्यरत कार्मिक इमानदारी दिखाते हुए रुपयों सहित बैग का उसके मालिक तक पहुंचा दिया। रेलवे प्रबंधन ने इसकी सराहना करते हुए आज सीटीआई लक्ष्मण राम चौधरी को सम्मानित किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कर्मचारी लक्ष्मण राम चौधरी, सीटीआई/जोधपुर ने  06 नवंबर को ट्रेन संख्या 14808 में टीएनसीआर का कार्य अहमदाबाद से जोधपुर तक किया गया। जालौर स्टेशन के बाद कर्मचारी को एमई 1 कोच के पहले केबिन में एक ट्रॉली बैग मिला जिसको लेकर कर्मचारी ने पूरे कोच में मलिक का पता लगाया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस घटना की कर्मचारी की और से वाणिज्य नियंत्रक जोधपुर को सूचना दी गई । कर्मचारी ने यात्री की डायरी से मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि कोच एमई 1 में सीट संख्या 5 और 6 पर यात्री  देवीचंद  और उनकी पत्नी दादर से जालौर तक यात्रा कर रहे थे और ट्रॉली बैग उन्हीं का था जिसमें रुपए 87000 रुपए व अन्य सामान था। कर्मचारी  ने जोधपुर आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर  रमेश मीणा की मौजूदगी में  देवीचंद के रिश्तेदार अनिल  को यात्री के कहने पर सामान की सूची बनाकर और वीडियोग्राफी कर सामान सुपुर्द कर दिया । यात्री  देवीचंद ने रेल प्रशासन   धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

सीटीआई की और से किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए आज उन्हें उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह की ओर से नकद पुरस्कार और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  सुनील बेनीवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ( एफएम),  विवेक रावत  मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (क्लेम्स व कैटरिंग),  धीरूमल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएस व पीएम),  मुकेश सैनी, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  (पीएस व पीएम), डॉ.  सीमा बिश्नोई, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (क्लेम्स व कैटरिंग) एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक   मदन लाल मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *