राजनीति : उप चुनाव को लेकर अब तक 712 मतदाताओं ने की होम वोटिंग - Nidar India

राजनीति : उप चुनाव को लेकर अब तक 712 मतदाताओं ने की होम वोटिंग

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज। 

प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे है इसके लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं से घर से ही मतदान (होम वोटिंग) करवाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत दूसरे दिन मंगलवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 712 मतदाताओं ने मतदान किया। होम वोटिंग के तहत पहले दिन 900 वोट मतपेटियों में डाले गए थे। दोनों दिनों के दौरान लक्षित कुल 1,674 मतदाताओं में से 42 अपने घर पर नहीं मिले तथा 20 मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए आवेदन करने के बाद से मृत्यु हो गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत सोमवार 4 नवम्बर को हुई, जो 8 नवम्बर तक जारी रहेगा। दौसा विधानसभा में होम वोटिंग का पहला चरण बुधवार 6 नवम्बर से शुरू होगा।

महाजन ने बताया कि इन दो दिनों के दौरान सर्वाधिक मतदान चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां कुल 308 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसी प्रकार, अब तक देवली-उनियारा में 307, खींवसर में 290, झुंझुनू में 257, सलूम्बर में 235 और रामगढ़ में 215 मतदाताओं ने घर से मताधिकार का उपयोग किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए दौसा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 6-7 नवम्बर को मतदान होगा। रामगढ़ और चौरासी में मतदान का पहला चरण (4-5 नवम्बर को) पूरा हो गया है, इन क्षेत्रों में घर पर मौजूद नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर पाने वाले क्रमश: 7 और 4 मतदाताओं से अब दूसरे चरण में मतदान करवाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्रों झुंझुनू, खींवसर और सलूम्बर में 8 नवम्बर तक और देवली-उनियारा में 7 नवम्बर तक होम वोटिंग के तहत मतदान होगा।

महाजन के अनुसार, सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कुल 3,193 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन दिया है। आवेदन करने वाले इन लक्षित मतदाताओं को बीएलओ की ओर से पूर्व सूचना दी जाती है कि होम वोटिंग के लिए मतदानकर्मी उनके घर किस दिन और समय पर आएंगे। किसी कारण से मतदाता के घर पर नहीं मिलने पर दूसरी बार भ्रमण किया जाता है। इसके लिए इन क्षेत्रों में 87 मतदान दलों का गठन हुआ है। होम वोटिंग के लिए घर पर मतदान दलों के भ्रमण का दूसरा दौर 9-10 नवम्बर को होगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *