बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
कार्तिक माह में इन दिनों नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। अल सुबह से ही महिला दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने शुरू होती है। सुबह और शाम दर्शनार्थियों का आने का सिलसिला चलता है।
इसी कड़ी में आज दर्शनार्थियों के लिए आस्थावान श्रद्धालुओं ने पंचामृत का वितरण किया। इस मौके पर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी ने आमजन से लोकल फॉर वोकल की आह्वान किया गया था। इसका असर भी देखने को मिला, लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों में मिट्टी के दीपक जलाए।
Post Views: 47