बीकानेर : बनाटी देख रोमांचित हुए लोग, बारहगुवाड़ में निभाई सैकड़ों साल पुरानी परम्परा, दीवाली की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन - Nidar India

बीकानेर : बनाटी देख रोमांचित हुए लोग, बारहगुवाड़ में निभाई सैकड़ों साल पुरानी परम्परा, दीवाली की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन

बीकानेर, Nidarindia.com
दीपावली के मौके पर बारह गुवाड़ चौक में बनाटी खेल की परम्परा को निभाया गया। बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ इसमें भागीदारी निभाई।
रोमांच से भरे इस खेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बारहगुवाड़ चौक में जुटे। सबसे पहले गणेश वंदना हुई इसके बाद में अग्नि देव की पूजन किया गया। इस खेल में दोनों तरफ जलती हुई मशाल को हाथ में लेकर सिर के ऊपर से और पैरों के नीचे से कलाबाजी दिखाने वाले उत्साही लोगों ने घुमाया।

धधकती आग की लपेटों से कलाबाजी देख लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गए। इससे पूर्व सभी पंडितों ने विधिवत रूप से पूजन किया। इसमें मुख्य रूप से ईश्वर महाराज, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, इंद्र कुमार,बाबू काका, माणक लाल, सीन महाराज, आनंद पहलवान, विमल कुमार, मोहन लाल सहित गणमान्य लोगों के सान्न्ध्यि में बनाटी खेल का आयोजन किया गया।

इसमें युवक युवतियों ने भाग लिया। इसमें नवदीप छंगाणी, सत्यनारायण, गणेश रंगा, खाखू भा,आनंद,अभिषेक, नेहा, वर्षा,रानी, रौनक, काना, नानु, शेखर, गोकुल, महावीर, प्रदीप, दीपक, निखिल के साथ ही भैरू, जीनू,अनुज, पीयूष, किशन, नंदकिशोर(10 वर्ष) आदित्य, पवन, विनित,गिरिराज ने भी भागीदारी निभाई। इस दौरान लोगों ने जोर से करतल ध्वनि में नारेबाजी कर खेल में भाग लेने वालों का उत्साह बढ़ाया।

फोटो : एसएन जोशी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *