बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




व्यापारी से दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले शख्स को पुलिस ने दबोच लिया है। कोटगेट थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पानीपत हरियाणा निवासी साबिर पुत्र शौकीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को इस संबंध में सुदर्शना नगर निवासी मनीष बादलानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि दो मोबाइल नम्बरों से उसे फोन कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। परिवादी ने पुलिस को ऑडियो भी उपलब्ध कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्ष के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने के आरोप में सोनाली रोड, विद्वानंद कॉलोनी, पानीपत हरियाणा निवासी साबिर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है।
यह पुलिस टीम रही सक्रिय


आरोपी को पकड़ने में कोटगेट थाना के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, हैड कानि. प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, अमृतलाल ने भागीदारी निभाई।
