बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
पश्चिम मध्य रेलवे की और से जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के बीच गाजिपुर सिटी व गोंदवाली स्टेशनों पर चौथी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस दौरान ट्रेन संख्या 19608, मदार-कोलकाता 21 और 28 अक्टूबर को मदार से रवाना होगी, यह अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुडवारा-न्यू कटनी- सिंगरौली-गरवा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा- सतना-प्रयागराजछिक्की- पं. दीनदयाल उपाध्याय- सोन नगर-गरवा रोड होकर चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा जो 17 अक्टूबर व 24 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग गरवा रोड-सिंगरौली-न्यू कटनी- कटनी मुडवारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड- सोन नगर- पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराजछिक्की-सतना-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर यह 18 व 25 अक्टूबर को सांतरागाछी से रवाना होगी और वह निर्धारित मार्ग गरवा रोड-सिंगरौली-न्यू कटनी- कटनी मुडवारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड- सोन नगर- पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराजछिक्की-सतना-कटनी मुडवारा होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी ट्रेन जो 20 व 27 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुडवारा-न्यू कटनी- सिंगरौली-गरवा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा- सतना-प्रयागराजछिक्की- पं. दीनदयाल उपाध्याय- सोन नगर-गरवा रोड होकर संचालित होगी।