बीकानेरNidarindia.com पुष्करणा दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। समाज की संस्थाएं आयोजन को लेकर जुट गई है। रविवार को राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग और अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की बैठक हुई। दोनों संस्थाओं की ओर से सम्मान समारोह सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
किया जाएगा बुजुर्गों का सम्मान…
राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से दो दिवसीय पुष्करणा दिवस समारोह को लेकर तैयारी बैठक हरि हेरिटेज में राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजगोपाल बिस्सा की अध्यक्षता में रखी गई। इसमें 9 अगस्त को होने वाले समारोह व 10 अगस्त को पुष्करणा दिवस पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि 9 अगस्त को हरि हेरिटेज में 75 साल से ऊपर आयु वर्ग के दंपतियों, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेताओं,इस वर्ष सरकारी सेवा में नियुक्ति ले चुके कार्मिकों,उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा।
अब तक आए नामों पर मंथन कर सूचियां बनाई गई। जोशी ने बताया कि 31 जुलाई तक नाम लेने के बाद 2 अगस्त को सूची फाइनल कर दी जाएगी। साथ ही 10 अगस्त को मुरलीधर रोड पर स्थित मां उष्टवाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। बैठक में डॉ.विजय आचार्य,केशव प्रसाद बिस्सा,दिनेश चूरा,मनोज कुमार व्यास,सन्ना महाराज,मनमोहन पुरोहित, अजय व्यास,जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, हिमांशु व्यास,संजय व्यास आदि मौजूद रहे।
गौरव सम्मान दिया जाएगा…
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपकिशोर व्यास की अध्यक्षता में जस्सूसर गेट के अंदर स्थित मूमल गार्डन में रखी गई। प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल ने बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से गोपाल बिस्सा को नियुक्त किया। बैठक में 10 अगस्त पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद, बीकानेर के तत्वावधान में होने वाले पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह के स्थान, समय एवं पदाधिकारियों के कार्य निर्धारण पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि १०-१२ वीं (राजस्थान बोर्ड) में 75 प्रतिशत प्लस, दसवीं-बारवीं ( सीबीएसई बोर्ड ) में ए, BA., B.COM, B.SC, BCA, BFA, LLB, M.A., M.com, M.sc, M.ca, में 70 प्रतिशत अक प्राप्त किये हो MBA, M.Fil MBBS, Ph.D, CPT, Foundation ,CLATE और किसी भी प्रकार की प्रोफेशलन डिग्री जैसे सीए, सीएस , NEET, NEET PG, में जिनका प्रदर्शन अव्वल रहा हो ।
जैसे सीए, सीएस, इन सभी प्रतिभाओं को पुष्करणा गौरव समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों की अंक तालिका 5 अगस्त तक स्वीकृत की जाएगी। साथ ही प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां रूपकिशोर व्यास, वीरेंद्र किराडू, महामंत्री,किशनकुमार व्यास, गोपाल बिस्सा, जिलाध्यक्ष को भेज सकते हैं। बैठक में रेलवे कर्मचारी नेता अनिल व्यास, विश्वप्रिय आचार्य, श्रीभा व्यास, महावीर ओझा, प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल व्यास, महामंत्री वीरेंद्र किराडू, त्रिलोक बिस्सा, विनयमोहन किराड़ू सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।