बीकानेरNidarindia.com संसोलाव आगोर क्षेत्र में स्थित श्री सियाणा भैरव पार्क में छह अगस्त को दसवां हरियाली महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर रविवार को पार्क में पोस्टर का विमोचन किया गया। संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि सनातन संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण का महत्व है। बारह गुवाड़ चौक समिति के युवा साथी धन्यवाद के पात्र हैं जो इस महोत्सव के माध्यम से हरियाली का संदेश देते हैं।
पोस्टर का विमोचन समाज सेवी श्याम सुंदर छंगाणी उर्फ शेर महाराज,पार्षद दुर्गा दास छंगाणी, पंडित नंदलाल छंगाणी, डूंगर महाविद्यालय के पूर्व खेल निदेशक हुकम चंद ओझा,वरिष्ठ नागरिक अमर चंद ओझा,पुरातत्वविद डॉ राजेन्द्र प्रसाद व्यास, पंडित महेंद्र व्यास सहित बारह गुवाड़ चौक समिति सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर भैरवनाथ की प्रतिमा का अर्धनारीश्वर के रूप का शृंगार किया।