क्राइम : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश,बदमाशों को किया गिरफ्तार, टैक्सी से पर्स छीनने वाले भी गिरफ्त में आए - Nidar India

क्राइम : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश,बदमाशों को किया गिरफ्तार, टैक्सी से पर्स छीनने वाले भी गिरफ्त में आए

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राह चलते लोगों से मोबाइल और पर्स छीनने वालों पर पुलिस ने नकेल कस ली है। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसी गेंग का पर्दाफाश किया है। साथ ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। मुखबीर तंत्र की सहायता और तकनीकी साधनो का प्रयोग करते हुए। राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गए मोबाइल फोन को भी बदमाशों से जब्त किया है। साथ ही इसके अलावा दो सदिंग्ध व्यक्तियो को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

टैक्सी में बैठी महिला से छीना-झपट्‌टी के दो लोग गिरफ्तार

बीते दिनों टैक्सी में बैठी महिला का पर्स छीनने, राह चल रही महिला बैग् छीनने सहित वारदातें सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए सवारी के साथ लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे लूटा गया सामान व नगदी भी बरामद की है।

यह राह चलते लोगों से करते थे छीना-झपट्‌टी

पुलिस के अनुसार राह चलते लोगों के साथ लूटपाट करने के आरोप में सूर्यप्रताप उर्फ सूरज पुत्र प्रेमसिंह राजपूत (उम्र 22 साल) निवासी, मुक्ताप्रसाद नगर,विनोद नायक पुत्र बीरबल राम नायक (उम्र 21साल) निवासी, राजीव नगर, सुरेन्द्र बिश्‍नोई पुत्र रामनारायण उर्फ पपूराम (उम्र 21 साल) निवासी, कच्ची बस्ती,मुक्ताप्रसाद नगर को गिरफ्तार किया है।

टैक्सी में बैठी महिला से लूट करने वाले गिरफ्त में आए

टैक्सी में सफर कर रही महिला से पर्स छीनने के आरोप में पुलिस ने अनिल पुत्र लालचंद, निवासी, गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी, राजू पुत्र लालचंद, निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

इनको किया धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार

पुलिस ने बाबुलाल पुत्र पपूराम, उम्र 22 साल, निवासी कच्ची बस्ती, मुक्ताप्रसाद नगर, श्रवण पुत्र अशोक माली,उम्र 19 साल निवासी, रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया है।

 यहां दिया वरादात को अंजाम

1.रविन्द्र रंगमंच के सामने

2.सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर पुलिस थाना जेएनवीसी

3.भैरू मन्दिर रोड पुलिस थाना बीछवाल

4.मिलन ट्रेवल्स वाली रोड पर

 

यह टीम रही शामिल टीमः-

पुलिस की कार्रवाई में जयवीरसिंह उपनिरीक्षक, मुकेश हैडकानि., पुरूषोतम कानि.देबूराम कानि. रमेश कानि., भगवान सिंह कानि. ,अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका), ओमप्रकाश कानि., अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर   (विशेष भूमिका), विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही में  रवि कानि. 350 व अभिषेक कानि. 314 की विशेष भूमिका रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *