मुम्बई डेस्कNidarindia.com टीवी के चर्चित शो ‘भाभीजी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का शनिवार को निधन हो गया।
दीपेश महज 41वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि दीपेश भान क्रिकेट खेल रहे थे, तब अचानक से जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अभिनेता के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
भाभीजी घर पर है में अभिनय करने वाले सह कलाकारों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। दीपेश ने शुक्रवार रात को अपने शो की शुटिंग की थी। सूत्रों की माने तो दीपेश फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते थे, नियमित रूप से जिम भी करते थे। इस शो में उनके साथ काम करने वाले वैभव माथुर और सह कलाकारों, सहायक निदेशक आदि ने खबर की पुष्टि करते हुए संवेदना व्यक्त की है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में दीपेश की शादी हुई थी। उनके एक बेटी है। दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद वहं मुंबई गए थे।