रेलवे : त्यौहार के सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, चलेगी 56 स्पेशल ट्रेनें, अक्टूबर में जोड़े जाएंगे 115 अतिरिक्त कोच - Nidar India

रेलवे : त्यौहार के सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, चलेगी 56 स्पेशल ट्रेनें, अक्टूबर में जोड़े जाएंगे 115 अतिरिक्त कोच

जयपुर.बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

त्योहार की सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशी खबरी! उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 56 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर विशेष प्रबंध किए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में 56 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, इनके 2150 ट्रिप अलग-अलग स्थानों होंगे।

यह ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से बान्द्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, हावडा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिबू्रगढ, श्रीमातावैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गौहाटी, कोयम्बटूर इत्यादि शहरों के लिए संचालित हो रही है। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अक्टूबर माह के लिए 56 जोड़ी ट्रेनों में 115 अलग-अलग श्रेणियों के कोच लगाए गए है। उत्तर पश्चिम रेलवे की और से लगातार यात्री भार की समीक्षा की जा रही है और जिस भी मार्ग पर स्पेशल रेल सेवा की आवश्यकता होगी संचालन किया जाएगा और अतिरिक्त कोच लगाने का प्रबंध किया जाना प्रस्तावित है।

हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *