बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
आने वाले दिनों में लालगढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य चल रहा है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास में 18.86 करोड़ रुपए की लागत आएगी। योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए आज मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
उन्होंने इस दौरान स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग ऑफिस आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमित जैन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आदित्य लेघा सहित रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
फुट ओवर ब्रिज से मिलेगी राहत
यात्रियों की सुविधा के लिए लालगढ़ स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है। इसकी लागत लगभग 8.14 करोड़ रुपए आएगी।इस स्टेशन का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य जल्द ही पूरा होगा, जिससे यात्री स्टेशन पर उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।