कोलकाता.बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
महानगर कोलकाता में नवरात्रा में भक्तिरस की सरिता बहेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। टैगोर केशल भक्त मंडल के तत्वावधान में 3 से 12 अक्टूबर तक श्री सत चंडी महायज्ञ का आयोजन होगा।
इसमें यागिक सम्राट, धर्मसागर पंचाग प्रकाशक पंड़ित दाऊ लाल ओझा(झालापट्टा) श्री दस महा विधा रु्द्राभिषेक सहित महायज्ञ करेंगे। यह भक्तिमय कार्यक्रम श्री पंचमुखी बाल हनुमान मंदिर, श्री सारीकेश्वर महादेव मंदिर, टैगोर केशल, राजबाड़ी परिसर में आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Post Views: 543