बीकानेरNidarindia.com बज्जू पुलिस ने मादक पदर्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बज्जू सर्किल से आरडी 910 की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार में दो लोग 01 क्विंटल 01 किलोग्राम डोडा-पोस्त लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दबोच लिया।
कोलायत वृताधिकारी अरविन्द कुमार के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ जारी है। थानाधिकारी भूपसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक बलवंतराम और उनकी टीम ने शुक्रवार रात को यह कार्रवाई की।
उस समय जम्भेश्वर सर्किल से आरडी 910 की ओर जाने वाली ग्रेवल सड़क पर एक कार से यह मादक पदार्थ जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने जोधपुर के जैसला निवासी प्रकाश चन्द्र, प्रेमाराम बिश्नोई, को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच गजनेर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस टीम में बज्जू पुलिस के श्रवण राम,निर्मल कुमार नानूराम शामिल थे।