बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीते 24 घंटे में अलग-अलग थानों में कई तरह के मामले दर्ज किए गए हैं। यहां संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत है।
टोल नाका कार्मिकों के साथ मारपीट, फायरिंग करने का आरोप
एनएच 911 भारतमाला रोड पर टोल कार्मिकों के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी गंगाजली टोल प्लाजा, दंतौर पर मेनेजर के पद पर कार्यरत कमल कमल किशोर ने दंतौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि बरसलपुर निवासी सुजान सिंह सोढ़ा, उम्मेद सिंह, बलवीर सिंह स्वरूप सिंह, खेत सिंह ने एक राय होकर 24 सितंबर को टोल नाका पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जान से मारने की नियत से फायरिंग की। कम्प्यूटर, सरवर और 10 हजार रुपए वहां पर काम कर रहे कार्मिकों से लूट कर ले गए।
फर्जी आईडी बनाकर रुपयों का किया लेन-देन
फर्जी आईडी से रुपयों का लेन-देन करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी चुंगी चौकी निवासी जितेन्द्र स्वामी ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि सुमित पंवार, संजय पंवार, निवासी गोकुल सर्किल के पास ने मिलकर परिवादी की फर्जी आईडी बनाई, उसका गलत इस्तेमाल करके नुकसान पहुंचाने की नियम फर्जी फर्म भी बनाई और रुपयों का लेन-देन कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मारपीट कर पांच हजार रुपए छीने, मामला दर्ज
मारपीट कर रुपए छीनने का एक मामला सामने आया है। परिवादी बादनू निवासी नत्थूराम साठिया ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 23 सितंबर की शाम को शोभासर टोल के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही चार बोलेरो गाड़ियों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी, परिवादी के साथ मारपीट की और पांच हजार रुपए छीन लिये।
घर में घुसकर मारपीट, मकान गिराने का आरोप
मारपीट का एक मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी मदन सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 24 सितंबर को जांगलू में छैलूसिंह, ओकांर सिंह, मनोहर सिंह, गजेन्द्र सिंह, जयदेव सिंह ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और मकान को गिरा दिया व जान से मारने की धमकी दी।