बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बारिश के बाद से ही शहर में डेंगू और मलेरिया की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग भी इन मच्छर जनित रोगों से निजात पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता ने अपनी टीम सहित आज पब्लिक पार्क के पूरे पार्क का निरीक्षण किया। यहां जल भराव वाले जगह को साफ कराया। विशेष कर पक्षियों के लिए रखे परिंडो पाळसियों को खाली कर सुखाने का अभियान चलाया गया।
इस कार्य में आमजन को भी सहभागिता के लिए जोड़ा गया। टीम में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह और नरेश कुमार शामिल रहे। डॉ.गुप्ता ने जेएनवी कॉलोनी स्थित जनता क्लिनिक का भी औचक निरीक्षण कर वहां स्टाफ को आसपास के समस्त पार्कों बगीचों में आमजन को साथ लेकर एंटी लारवा गतिविधियां करवाने के लिए पाबंद किया।