रात आठ बजे बाद शराब बेचना पड़ा भारी, 13 सेल्समैन चढ़े पुलिस के हत्थे   - Nidar India

रात आठ बजे बाद शराब बेचना पड़ा भारी, 13 सेल्समैन चढ़े पुलिस के हत्थे  

जैसलमेर डेस्क, निडर इंडिया न्यूज।

रात आठ बजे के बाद शराब बेचना सेल्समैन को भारी पड़ा। कोतवाली पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शराब की दुकानों के बाहर अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे। पुलिस के अनुसार एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में ठेकों के आगे शराब बेचने वालों को दबोचा है।  एसपी जैसलमेर के आदेशानुसार रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।

रात को भी बेचते हैं शराब

पुलिस के अनुसार कई स्थानों पर रात आठ बजे बाद शराब बेचने की सूचना थी। इसको देखते हुए टीमों को सक्रिय किया गया। इसके बाद डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में जैसलमेर शहर में शराब ठेकों के संचालकों की ओर से निर्धारित समय रात 8 बजे के बाद अपने ठेकों के आगे चोरी छिपे शराब बेचने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। अलग-अलग ठेकों के बहार सेल्समैन शराब बेचने की फिराक में थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया

इनको दबोचा

पुलिस 13 अलग अलग शराब की दुकानों से  महेन्द्रसिंह, सालमसिंह, कालूसिंह, रामधन, गिरधर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, शिवानंद बसप्पा जमादार, फिरोज अली, देवीसिंह, अमीन खान, अमृतलाल, आमसिंह व श्रवणराम को गिरफ्तार किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *