बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
पहला मामला : रोशनीघर के पीछे, आगुणा चौक निवासी परिवादी खुदा रोशन पुत्र अल्लाहनूर ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि गोल पार्क, जूनागढ़ के पास से 19 अगस्त को उनकी बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : तेजाजी मंदिर के पास नोखा निवासी परिवादी मूलसिंह राजपूत ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 28 अगस्त को कोई अज्ञात चोर उनकी मोटरसाइकिल चुराकर ले गया।
तीसरा मामला : घंटाघर, नोखा निवासी परिवादी आशीष पुत्र जुलगकिशोर तापड़िया ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को उनकी बाइक ड्रीम योगा श्री निवास झंवर के आवास के समीप घंटा घर से चोरी हो गई।
Post Views: 61