राजनीति : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर, राजस्थान के सीएम गहलोत सहित कई नेताओं हिरासत में लिया, जगह-जगह प्रदर्शन... - Nidar India

राजनीति : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर, राजस्थान के सीएम गहलोत सहित कई नेताओं हिरासत में लिया, जगह-जगह प्रदर्शन…

जयपुर.दिल्ली डेस्कNidarindia.com नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने घंटों तक पूछताछ की। उनसे ईडी के अफसरों ने करीब दो घंटे तक कई सवाल पूछे, अब ईडी ने 25 जुलाई को सोनिया गांधी को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है।

तो दूसरी ओर देशभर में ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं। देश के कई राज्यों में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तो कई स्थानों पर पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने भी हो रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रदर्शनकारी ईडी के खिलाफ मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने पहले बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ईडी सरकार बनाने और गिराने का हथियार बन गया है। उन्होंने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए कहा, यह सरकारें गिराकर गर्व महसूस करते हैं।

गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये अब विपक्ष मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ जिस तरह का बर्ताव केंद्र कर रहा है, वह अशोभनीय है। ईडी चाहती तो सोनिया गांधी से भी मोतीलाल वोरा की तरह घर जाकर बयान ले सकती थी, लेकिन यह अब निचले स्तर पर उतर आए हैं।

…तो लगा देते आग

सीएम अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि यदि कांग्रेस के स्थान पर यदि यह होते तो देश में आग लगा देते, क्योंकि इनकी फितरत में ही हिंसा और तोडफ़ोड़ करना है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *