बीकानेर, Nidarindia.com
जिले में बीती रात तक मारपीट के तीन प्रकरण सामने आए हैं। यह अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।
पहला मामला : नया शहर थाने में विवेक बाल निकेतन स्कूल, मुरलीधर कॉलोनी रोड निवासी परिवादी गोकुल प्रसाद ओझा ने दर्ज कराया है। प्राथी का आरोप है कि ९ अगस्त को ललित, उसका दादा गणेश, पिता मणिशंकर, मणिशंकर की पत्नी, बहिन ऐश्वर्या, गणेश का दोहिता विशाला व १०-२० अन्य लोगों ने परिवादी के घर के आगे कचरा डालने की बात को लेकर एकराय होकर प्रार्थी व उसके परिवारजन के साथ सरियो, लाठियों से मारपीट की और गाली-गलौच किया साथ ही चेन तोडक़र ले गए।
दूसरा मामला : पुरानी गिन्नाणी, बागवानों का मोहल्ला निवासी राजवीर सोलंकी ने मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि कॉलोनी के तीन नम्बर सेक्टर में 9 अगस्त को कुनाल, मोहित, चिरंजीत, गोपाल, रेहान और आठ-दस अन्य ने एकराय होकर प्राथी के साथ लाठी सरियो से मारपीट की और जबरन 500 रुपए छीनकर ले गए।
तीसरा मामला : जसरासर थाने में कुचौर अगुठी निवासी मुलतानाराम नायक ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 11 अगस्त को मानसिंह, चंद्रसिंह राजपूत ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां निकाली और जान से मारने की धमकी दी।