रेलवे : बारिश ने लगाया ट्रेनों के ब्रेक, प्रभावित है इतनी ट्रेनें, पढ़े पूरी खबर... - Nidar India

रेलवे : बारिश ने लगाया ट्रेनों के ब्रेक, प्रभावित है इतनी ट्रेनें, पढ़े पूरी खबर…

बीकानेर.जयपुर, Nidarindia.com
प्रदेश में भारी भारी बारिश के चलते ट्रेनों के पहिये थम रहे हैं। जोधपुर और बीकानेर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जोधपुर मण्डल के रोहट- केरला के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

इनका बदला मार्ग…
ट्रेन संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार 05 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना हुई है। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-डेगाना जंक्शन-रतनगढ़ होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर 04 अगस्त को यशवन्तपुर से प्रस्थान किया है, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड बाइ पास बीकानेर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 05 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर 06 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार 05 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना हुई है। यह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-डेगाना जंक्शन-रतनगढ़ होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर 04 अगस्त को यशवन्तपुर से रवाना हुई है। यह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड बाइ पास से बीकानेर होकर संचालित होगी।

यह ट्रेनें रहेगी रद्द…

ट्रेन संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 06 अगस्त को, ट्रेन संख्या 09695/96, मारवाड़ जं-खामली घाट 06 अगस्त को रद्द रहेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *