बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




न्यू तरूण मण्डल समिति, नत्थूसर बास का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार को बजरंग धोरा पर आयोजित किया जाएगा।इसमें भामाशाहों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, और समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति ने बाबा रामदेव पैदल जातरुओं के लिए निःशुल्क भण्डारा आयोजित करने के उद्देश्य से विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही गत वर्ष के कार्यक्रमों का लेखाजोखा भी रखा जाएगा। बैठक में धर्मशाला के रखरखाव पर भी चर्चा होगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज शामिल होंगे।
अध्यक्ष सुरेश कुमार सांखला ने बताया कि रविवार को शाम 4 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद वार्षिक सम्मेलन शाम 6 बजे और स्नेह मिलन व स्नेह भोज आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर सचिव प्रहलाद जाखड़, उपाध्यक्ष महादेव सांखला, कोषाध्यक्ष श्याम सांखला और महासचिव मोहनलाल गाट आदि भागीदारी निभा रहे हैं।


