बीकानेरNidarindia.com
बैंक से लोन दिलाकर राशि हड़पने का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी गोपेश्वर बस्ती निवासी योगेन्द्र भादाणी ने रिपोर्ट लिखवाई है।





परिवादी का आरोप है कि मनोज व्यास जो लक्ष्मी एन्टरप्राईजेज का प्रोपराईटर है, वहीं एचडीएफसी बैंक, जयनारायण व्यास शाखा में एसओ बालमुकंद व्यास ने अपराधिक साजिश रचकर प्रार्थी को इलेक्ट्रोनिक सामान पर ऋण दिलाने के नाम पर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये और ऋण की राशि स्वीकृत करवा कर खुद उठा ली। साथ ही इलेक्ट्रोनिक सामान भी नहीं दिया।
				 Post Views: 95
			


 
	
	
	
	 
				 
													




