बीकानेरNidarindia.com
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही अपनी मांगों के तीन ज्ञापन सौंपे।
आचार्य ने अवगत कराया कि केडर रिव्यु के कारण अधिशेष मंत्रालयिक कर्मचारियों के समायोजन,पदस्थापन स्पष्ट रिक्त पदों पर सात दिवस में करने, कार्मिक विभाग के परिपत्र 08 जुलाई की पालना में निदेशालय स्तर,
मण्डल स्तर एवं जिला स्तर पर मंत्रालयिक कर्मचारियों,अधिकारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी 2024-25 की 31 अगस्त तक सम्पन्न करने और मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियो, कर्मचारियों के पदस्थापन डीपीसी के बाद ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी रिक्त पदों को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए। साथ ही एकल महिला, विधवा, परित्यक्ता, गम्भीर रोग से पीडि़त और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देने की पुरजोर मांग उठाई।