मौसम : जमकर बरसे मेघ, पानी पानी हुआ शहर, कई स्थानों पर नाले-नालियां उफान पर आए, शहर की बत्ती रही गुल - Nidar India

मौसम : जमकर बरसे मेघ, पानी पानी हुआ शहर, कई स्थानों पर नाले-नालियां उफान पर आए, शहर की बत्ती रही गुल

बीकानेरNidarindia.com
भीषण गर्मी, उमस के बाद शुक्रवार को मौसम ने पलटा खाया। अपराह्न बाद जमकर झमाझम बारिश हुई। तो चारों ओर पानी पानी हो गया। पहली बारिश का पानी सडक़ों से निकला ही नहीं था, कि शाम ढलते ही फिर तेज हवा के साथ जमकर बदरा बरसे।

तूफानी बारिश में विद्युत तंत्र लडख़ड़ा गया। घंटों तक बिजली गुल रही। बिजली आपूर्ति कई क्षेत्रों में रात नौ बजे बाद सुचारू हुई, लेकिन बहुत से ऐसे क्षेत्र थे, जहां बत्ती गुल रही। जहां बिजली आपूर्ति सुचारु की गई, उन इलाकों में वोल्टेज ने समस्या खड़ कर दी। तो दूसरी और शहर में नगर निगम की कलाई भी खोल कर रखी। गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य सडक़ों तक दरिया सी बन गई।

हर ओर पानी…

शहर की मुख्य सडक़ों से लेकर गली-मोहल्ले तक पानी ही पानी नजर आया। पूरे शहर की सडक़ों पर पानी की चादर चल गई। बहते पानी से होकर गुजरना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया।

हादसों को न्यौता दे रहे गड्ढ़े

हादसों को न्यौता दे रहे गड्ढ़े

बारिश के साथ ही शहर में इन दिनों चल रहा सीवरेज कार्य आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। बारिश के बाद शहर की स्थित बदतर हो रही है, इस पर कही अधूरी, तो कहीं खुले पड़े सीवरेज के गड्ढ़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं। सडक़ों में भारी मात्रा में पानी जमा होने के बाद इन गड्ढ़ों के कारण चलना दुभर हो गया है। सीवरेज काय के चलते कई गलियां बंद है। जहां सीवरेज डाली जा चुकी है, वहां भी सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई, डामरीकरण नहीं हुआ। अब बारिश ने बिगाड़ रखी है सूरत।

गर्मी से एक बार राहत…

भीषण तपती से एक बारगी राहत मिल गई। तेज बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। ऐसे में लोगों ने चाट-पकौड़ी का जमकर लुत्फ उठाया। तो घरों की छत्तों पर बारिश में नहाने का आनंद भी लिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *