कार्रवाई : रीट परीक्षा मामले एक अहम आरोपी गिरफ्तार, डमी परीक्षार्थी बिठाकर सरकारी नियुक्ति दिलाता था, अब मामले से खुलेंगे कई राज... - Nidar India

कार्रवाई : रीट परीक्षा मामले एक अहम आरोपी गिरफ्तार, डमी परीक्षार्थी बिठाकर सरकारी नियुक्ति दिलाता था, अब मामले से खुलेंगे कई राज…

जयपुर डेस्कNidarindia.com
रीट परीक्षा मामले में पुलिस को एक ओर अहम कड़ी हाथ लगी है। इसमें डमी परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिठाकर नौकरी दिलाने वाले बिचौलिए को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अहम रूप से जालौर जिले के बिचौलिया विरमाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद अब उन लोगों के चेहरे से नकाब उतरने की संभावना है, जो डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा पास कर नौकरी लग चुके हैं। इस मामले में पुलिस को बीते कई दिनों से इस आरोपी विरमाराम की तलाश थी। इसके माध्यम से पुलिस उन लोगों तक पहुंच सकती है जिन्होंने फर्जी तरीके से नौकरी पाई है।

अहम कड़ी साबित हो सकता है…

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी इस मामले में अहम कड़ी है। इसके माध्यम से इस पूरे प्रकरण का जल्द ही पर्दापाश होगा। इसके बाद कई तथ्यों से परते उठने की संभावना बढ़ गई है। पकड़े गए बिरमाराम ने कई जिलों में दलालों के माध्यम से डमी कैंडिडेट बिठा करके लोगों से लाखों रुपए ठग कर परीक्षा पास कराई है।

अब तक इतने गिरफ्तार

रीट मामले को लेकर बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़, सल्लोपाट और सज्जनगढ़ थाने में अब तक आठ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। साथ ही 11 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन अभी तक पूरा खुलासा इस मामले का नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को डमी कैंडिडेट के माध्यम से नौकरी पाने वाली शिक्षिका, उसके पति और एक दलाल को गिरफ्तार किया था।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *