प्रदेश : राज्यपाल ने कहा-अंगदान की चलाए मुहिम, जयपुर में रेडक्रॉस की बैठक में हुए शामिल, 29 जुलाई को बीकानेर में होगा कार्यक्रम, सोसायटी ने दिया आने का निमंत्रण... - Nidar India

प्रदेश : राज्यपाल ने कहा-अंगदान की चलाए मुहिम, जयपुर में रेडक्रॉस की बैठक में हुए शामिल, 29 जुलाई को बीकानेर में होगा कार्यक्रम, सोसायटी ने दिया आने का निमंत्रण…

बीकानेर.जयपुरNidarindia.com
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष और राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में जयपुर में हुई। इस दौरान राज्यपाल ने अंगदान के प्रति प्रदेश भर में जागरुकता की विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए।

इस में बीकानेर से शामिल हुए स्टेट वाइस चेयरमेन विजय खत्री ने बताया कि बीकानेर में पूर्व में इस दिशा में कई कार्यक्रम किए गए हैं। भविष्य में भी स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से जागरुकता की गतिविधियां आयोजित होंगी।

29 जुलाई का दिया निमंत्रण…

स्टेट वाइस चेयरमेन ने 29 जुलाई को बीकानेर में होने वाली अंगदान जागरुकता कार्यशाला में आने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया। इस दौरान राज्यपाल ने 7 जून को बीकानेर में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम की सराहना की और नशा मुक्ति के कार्यक्रम सतत रूप से कराने के लिए निर्देशित किया। राज्यपाल ने प्रदेश के स्कूलों में एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने, पौधारोपण के लिए विशेष मुहिम चलाने, अंगदान एवं देहदान के प्रति जागरुक करने संबंधी अभियान चलाने को कहा।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिड़ला ने राज्यव्यापी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटा की गतिविधियों के बारे में बताया। बैठक में के स्टेट वाइस चेयरमेन विजय खत्री ने सोमवार को राज्यपाल एवं सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में जयपुर के राजभवन में आयोजित बैठक में भागीदारी निभाई।

बैठक में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह, सचिव जगदीश जिंदल सहित परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा, एनएचएम निदेशक डॉ. जितेन्द्र सोनी, राज्यपाल के ओएसडी गोविंद राम जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *