बीकानेरNidarindia.com
योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के सहित पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से वार्ता की। इस दौरान आचार्य ने बताया कि निदेशालय परिसर में केंटिन चालू करने और खेल मैदान तैयार करने पर सहमति हुई है।
आचार्य ने बताया कि संघ की और से विभिन्न मुद्दों पर शिक्षा प्रशासन स्तर पर लंबित पड़े 51 पत्रों का निस्तारण किया जाए और इसकी सूचना 30 जून तक देने संगठन को दी जाए। इसके लिए पत्र लिखकर 51 लंबित पत्रों की प्रतियां संलग्न कर शिक्षा समाधान कक्ष में दी गई है।
इसमें प्रमुख रूप से क्रमोन्नत शालाओं और पीईईओ में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का सृजन, रिव्यू एवं नियमित डीपीसी, चयनितों को पदस्थापन देने संशोधन करने, शालाओं में 5 दिवस सप्ताह लागू करने कार्यालयों में काम करने वाले शैक्षणिक स्टाफ को शालाओं में भेजने आदि मुद्दे शामिल हैं।