बीकानेरNidarindia.com रेलवे की ओर से नीट व रीट परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी ट्रेनों में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर ट्रेन में 19 से 31 जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
ट्रेन संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल में जयपुर से 18 से 31 जुलाई तक और भोपाल से 19 जुलाई से 01 अगस्त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर ट्रेन में 19 से 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली में बाड़मेर से 18 से 28 जुलाई तक और दिल्ली से 19 से 29 जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, ट्रेन संख्या 20489/20490, बाड़मेर-जयपुर ट्रेन में बाड़मेर से 19 से 31 जुलाई तक और जयपुर से 20 जुलाई से 01 अगस्त तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी, ट्रेन संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में 19 से 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड़ ट्रेन में 19 से 30 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 19721/19722, जयपुर-बयाना ट्रेन में 20 से 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर स्पेशल ट्रेन में जयपुर से 18 से 31 जुलाई तक एवं सादुलपुर से 19 जुलाई से 01 अगस्त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी, ट्रेन संख्या 14823/14824, जोधपुर-रेवाडी 17 से 30 जुलाई तक एवं रेवाडी से 19 जुलाई से 01 अगस्त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच,
ट्रेन संख्या 04836/04835, रेवाडी-हिसार ट्रेन रेवाड़ी से 17 से 30 जुलाई तक एवं हिसार से 19 जुलाई से 01 अगस्त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर में हिसार से 18 से 31 जुलाई तक एवं जयपुर से 18 से ३१ जुलाई तक अस्थायी कोच की बढ़ोतरी की गई है।