बीकानेरNidarindia.com
आखिर वो घड़ी आ ही गई, जिसको बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इस बार हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम आज आ जाएंगे। इसके लिए मतगणना शुरू हो चुकी है।




बीकानेर में भी संसदीय क्षेत्र की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित मतगणना केन्द्र पर शुरू हो चुकी है। मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रही है।
बीकानेर में सबसे कम राउंड…
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था। जिसका परिणाम आज आना है। इसके लिए प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी। इसमें सबसे अधिक 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होने है। मतों की गिनती विधान सभा क्षेत्रवार होगी।


Post Views: 273
