बीकानेरNidarindia.com
राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का सभागार आज रह रहकर सिसकियों से गूंज उठा। ये दुखद क्षण नजर आया भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओम आचार्य के निधन के बाद आयोजित सर्वदलीय श्रदांजलि सभा में, जब अधिकांश वक्ता ओमजी के संस्मरण सुनाते हुए भावुक हो गए।
कई वक्ताओं ने रूंधे गले से अपने प्रिय नेता को शब्दांजलि दी। यहां भाजपा, कॉंग्रेस सहित सर्व समाज के कई लोग मौजूद थे। लोगो ने 2 मिनिट का मौन रखकर श्रदांजलि भी दी। इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक चेतना संस्थान के अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने ओम जी के साथ बिताए अपने संस्मरण सुनाएं तथा आयोजन पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में आए सर्वदलीय नेताओं व सुधिजनों का आभार प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के बनवारी लाल शर्मा ने ज्ञापित किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र आचार्य ने किया और उन्होंने ओमजी के व्यक्तित्व व संघर्ष की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए अटल जी की कई कविताएं भी सुनाईं।
हमारे मार्गदशक थे हमेशा प्रोत्साहित करते थे : मेघवाल
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि ओम आचार्य हमारे पार्टी सहित मेरे व्यक्तिगत मार्गदर्शक भी थे। वे हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने नई संसद भवन में प्रवेश के बाद एक बिल पेश होने के दौरान मेरे भाषण को अपने घर पर टीवी में लाइव देखा और उसके उपरांत ओमजी ने मुझे फोन भी किया और देर रात 12:30 बजे जब मेरी बात हुई तो उन्होंने मुझे जमकर प्रोत्साहित किया। वे सदैव हमारे संस्मरण में जिंदा रहेंगे इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके बताइए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बीकानेर में ओम आचार्य की स्मृति में सभागार बनाने की उठी चर्चा में हर संभव सहयोग का वादा भी किया।
विकास के मुद्दे पर आंदोलन में उतर जाते ओमजी : डा कल्ला
कॉंग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि ओम आचार्य कुशल वक्ता, कुशल अधिवक्ता थे। वे विकास के मुद्दे पर आंदोलन में उतर जाते थे, लेकिन जब भी मिलते बड़ी आत्मीयता से मिलते। उन्होंने सिंद्धातों की राजनीति की, कभी भी दल नहीं बदला।
आपातकाल में पिता के साथ जेल में रहे : गुप्ता
बीकानेर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृष्ण दास गुप्ता ने जनसंघ के जनता पार्टी में विलय व जेपी आंदोलन में ओम आचार्य की सक्रियता के आने के किस्से सुनाए। एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि वह पहले नेता थे जो अपने पिता के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए 18 माह तक जेल में रहे। यदि ओम जी बीकानेर छोडक़र दिल्ली जाते तो आज राष्ट्रीय राजनीति में होते लेकिन अपने पिताजी के साथ वकालत में सहयोग करते रहे व बीकानेर में विकास को लेकर सक्रिय रहे। एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि ओम जी रेवेन्यू के सबसे टॉप वकील थे। वे युवा वकीलों का हमेशा सहयोग करते रहते थे।
सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकेगा…
वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य ने कहां की ओमजी सहयोगी स्वभाव के नेता थे। वे हमेशा कार्यकर्ताओं को पूरी तरजीह देते थे तथा समय-समय पर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते रहते थे। उन्होंने जो सहयोग दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
वे असहमति के बीच सहमति तलाश लेते थे…
साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ने कहा कि ओम आचार्य बीकानेर की राजनीति के इकलौते ऐसे नेता थे जो लाख असहमति के बीच भी सहमति तलाश लेते थे। वे राजनीति में सद्दश्यता के प्रतीक थे। वे सदैव सहयोग को तत्तपर रहते थे।
नाम से स्मृति स्थल बनाने की मांग
श्रद्धांजलि सभा में आए पूर्व मंत्री स्व ललित किशोर चतुर्वेदी के सुपुत्र लोकेश चतुर्वेदी ने ओम आचार्य के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बीकानेर में ओम जी के नाम से एक स्मृति स्थल व सभागार बनाने की मांग उठाई तथा अपनी तरफ से सहयोग का वादा भी किया।
इन्होंने भी रखे विचार
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता ओम आचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षाविद जानकी नारायण श्रीमाली, बीकानेर बार के अध्यक्ष रघुवीर सिंह , भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, सुरेंद्रसिंह शेखावत, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, संपत पारीक, हनुमान चांडक, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, बीकानेर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष विशनाराम सियाग, अशोक पडि़हार, केदार अग्रवाल, बुलाकी गहलोत, छ:न्याति सभा के पाराशर नारायण शर्मा, मेघराज बोथरा, अधिवक्ता परिषद के सतपाल सिंह शेखावत, रामेश्वर पारीक, भरत ठोलिया, रामगोपाल सुथार, रमजान अब्बासी, चंद्रमोहन जोशी, एडवोकेट राधेश्याम सेवग, साहित्कार पत्रकार हरीश बी शर्मा व पत्रकार प्रमोद आचार्य ने भी कई संस्मरण सुनाए व ओमजी को प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया।
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में ब्रह्मपुत्र आचार्य, सूरजमल स्वामी, कर्मचारी नेता रामकुमार पुरोहित, पत्रकार पीडी व्यास, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, पत्रकार धीरज जोशी, शिवकुमार व्यास, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गिरिराज बिस्सा, सचिव रामकुमार हर्ष, नारायण दास पुरोहित, कैलाशपति आचार्य व पार्षद शिवकुमार रंगा सहित कई लोग मौजूद थे।