बीकानेर : सोलर प्लांट पर दबंगाई, रसूखदार जड़ रहे हैं ताले, कर रहे है हठधर्मिता, कंपनी की मंशा स्थानीय लोगों को मिले रोजगार, अब पुलिस प्रशासन से लगाई समस्या के समाधान की गुहार... - Nidar India

बीकानेर : सोलर प्लांट पर दबंगाई, रसूखदार जड़ रहे हैं ताले, कर रहे है हठधर्मिता, कंपनी की मंशा स्थानीय लोगों को मिले रोजगार, अब पुलिस प्रशासन से लगाई समस्या के समाधान की गुहार…

बीकानेरNidarindia.com
प्रदेश में बिजली संकट के दौरान सोलर कंपनियां अपने बिजली उत्पादन से सरकार और आमजन को राहत देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रसूखदार कुछ दबंग लोग अपनी हठधर्मिता पर उतारू है।

इसके चलते सोलर प्लान्ट पर आए दिन ताला ठोक देते है। कंपनी के प्रतिनिधियों का आरोप है कि कर्मचारियों को धमका रहे हैं। ऐसे हालातों में ना तो सोलर प्लान्ट पर बिजली का उत्पादन हो रहा है ना ही स्थानीय लोगों को काम करने को मिल रहा है। सोलर कंपनियों की ओर से अब सरकार और पुलिस प्रशासन को इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए गुहार लगाई है।

असल मायने में कोलायत क्षेत्र में कुछ रसूखदार लोग रेज पॉवर सोलर एक्सपर्ट कंपनी में सारा काम हासिल करने के लिए कंपनी संचालकों को परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि रसूख रखने वाले ये दबंग चाहते हैं कि कंपनी का कोई भी काम हो वो टेंडर इनकी फर्म को ही मिले। किसी भी काम के लिए दबंगाई के साथ रेट भी निर्धारित ये लोग ही कर रहे हैं, जबकि अन्य स्थानीय फर्में इनकी रेट से कम रेट में सोलर कंपनी का टेंडर भर रही है।

स्थानीय फर्मों को दे रखा है कार्य…

रेज पॉवर सोलर एक्सपर्ट कंपनी ने ज्यादातर काम स्थानीय फर्मों को ही दे रखे हैं लेकिन कुछ दबंग लोग इस सोलर कंपनी के सारे कार्य अपनी ही फर्म के जरिए हासिल करना चाहतें हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की आड़ में ये रसूखदार सारा कार्य हासिल करने की फिराक में रहते हैं।

पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र…

कंपनी की ओर से पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार 30 मई की दोपहर को बहादुरसिंह, बाबूसिंह, मुकेश सुथार व लीलाधर सहित 15-20 बोलेरो में बड़ी संख्या में लोग आए और रेज पॉवर सोलर एक्सपर्ट कंपनी के प्लान्ट कार्यालय पर जबरन ताला जड़ दिया। आरोप है कि वहां कार्यरत कर्मचारियों को डरा धमका कर वहां से बाहर निकाल दिया। इससे पहले भी इन दबंगों ने सोलर प्लान्ट कार्यालय पर ताला जड़ दिया था।

जिस पर गजनेर पुलिस थाने में कंपनी की ओर से परिवाद दिया गया था। उस दौरान पुलिस और प्रशासन की मध्यस्थता से प्रकरण का समाधान हुआ। अब फिर से इन रसूखदारों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए सोलर कंपनी कार्यालय पर ताला ठोक दिया। इससे उत्पादन बाधित हुआ है। सही मायनों में समझा जाए तो सोलर प्लान्ट पर कार्य बंद होने से राष्ट्र को भी किसी ना किसी रूप में क्षति पहुंच रही है।

पहले भी हुई थी मारपीट…

क्षेत्र के दबंगों की ओर से मारपीट करना, कंपनी के कर्मचारियों से गाली-गलौच करना व काम बंद करवाना कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ऐसा कई बार किया जा चुका है। इस वर्ष, 12 फरवरी को क्षेत्र के उत्तमसिंह, बाबूसिंह नाम के व्यक्ति अपने पांच-छह साथियों के साथ सोलर पार्क पहुंचे थे और उन्होंने प्रोजेक्ट इंचार्ज दिनेश कुमावत के साथ मारपीट व गाली गलौच की। काम बंद करवाने की कोशिश की। इसकी रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आरोपी कंपनी के कर्मचारियों और अन्य ठेके फर्मों के कर्मचारियों को सरेआम धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों और ठेका फर्म के श्रमिकों को काम करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

युवाओं को दिया है रोजगार…

रेज पॉवर सोलर एक्सपर्ट कंपनी पिछले दस वर्षों से कोलायत में सोलर पार्क स्थापित करने का कार्य कर रही है। कंपनी ने अभी तक 150 सोलर प्लान्ट्स स्थापित कर चुकी है, जिससे 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। रेज पॉवर सोलर एक्सपर्ट कंपनी ने अपने पहले दिन से ही स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का ध्येय बनाया था, इसी ध्येय के चलते अभी तक कंपनी ने 5 हजार से ज्यादा स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है। कंपनी अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मुहैया करवाने में सहयोगी बनी हुई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *