बीकानेर : कोड़मदेसर में पानी की फिल्टर प्रक्रिया नहीं मिली सही, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने अधिशासी अभियंता को नोटिस थमाने के दिए निर्देश, शोभासर फिल्टर प्लांट और कोडमदेसर हेड वर्क्स का किया निरीक्षण - Nidar India

बीकानेर : कोड़मदेसर में पानी की फिल्टर प्रक्रिया नहीं मिली सही, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने अधिशासी अभियंता को नोटिस थमाने के दिए निर्देश, शोभासर फिल्टर प्लांट और कोडमदेसर हेड वर्क्स का किया निरीक्षण

बीकानेरNidarindia.com
आमजन को पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से मिले। भीषण गर्मी के दौर में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए आज अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई ने शोभासर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया।

साथ ही अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कोडमदेसर में जलदाय विभाग के हेडवर्क्स का निरीक्षण किया। यहां फिल्टर प्रक्रिया सही नहीं पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयमलसर और नोखा दैया में पानी सप्लाई की स्थिति के बारे में जाना।

इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने शोभासर फिल्टर प्लांट में पानी की आवक, फिल्टर क्षमता, सप्लाई की स्थिति और पानी की उपलब्धता के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए नहरी पानी का सही ढंग से शोधन हो और आमजन को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की जाए।

इसमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्लांट में आने वाले और शोधन के बाद पानी के नमूने करवाए। जल शोधन प्रणाली पर सतोष जाहिर किया। प्लांट्स के निरीक्षण के दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ने उन्हें प्लांट पर पानी की आवक, शोधन और बाद में स्वच्छ जलाशय में एकत्रित करने की जानकारी दी।

गजनेर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा…

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने गजनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि हीटवेव के मद्देनजर प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्र पर चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे तथा दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक हो। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती हीटवेव से प्रभावित मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *