बीकानेरNidarindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। सीएम गहलोत के १५ जुलाई को बीकानेर दौरा प्रस्तावित है।
वे यहां पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। साथी विश्वविद्यालय परिसर में ही लगाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। हलांकि सीएम का अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन मंगलवार को विधायक कृष्णा पूनिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
पूनिया ने इंडोर स्टेडियम, वैलोड्राम सहित स्थानों का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय परिसर में ही सीएम के लिए हेलीपेड बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की मशाल भी उसी दिन करणीसिंह स्टेडियम में पहुंचेगी, इसके चलते सीएम के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।