बीकानेरNidarindia.com
सयोना संगीत शिक्षण संस्थान की ओर से बच्चों के बोद्धिक विकास के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित संस्थान के प्रांगण ‘शिवांगन’ में 17 मई से लगाया जाएगा।
कि सयोना संगीत शिक्षण संस्थान व अभिरुचि केंद्र की व्यवस्थापिका राजकुमारी व्यास ने बताया कि संस्थान अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। संस्था की नींव 23 जनवरी 2000 रखी गई और 10 मई 2000 को पहला ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया था, जब व्यवस्थापिका राजकुमारी व्यास व निर्देशिका सारिका व्यास (बिस्सा) के नेतृत्व आयोजन किया गया था। व्यवस्थापिका के अनुसार इस शिविर में बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास और मनोरंजन के लिए ड्रॉइंग,आर्ट एन्ड क्राफ्ट, स्टोरी विद पप्पेट शो, नॉन फ़ायर कुकिंग,योगा,डांस, हेंड राईटिंग ,बेलेन्सिंग गेम सहित गतिविधियों को सिखाया जाएगा।
संस्था की और से प्रशिक्षित बच्चे कई प्रतियोगिताओं में उपलब्धि अर्जित कर बीकानेर जगत में ख्याति प्राप्त कर चुके है। किसी ने अपना स्वयं के बुटीक का निर्माण किया है, तो कोई कोरियोग्राफर, कोई मेहंदी तो कई सिलाई प्रशिक्षिका के रूप में अपना रोजगार चला रही है। राजकुमारी व्यास ने बताया कि 2025 में संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था की और से प्रशिक्षित छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें अब तक की सभी उपलब्धियों पर आधारित एक वीडियो भी प्रसारित किया जाएगा।