जयपुरNidarindia.com
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने बीकानेर हाउस में संचालित कार्यक्रमों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली।




उन्होंने हाउस में स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। साथ ही कार्यों को नई तकनीकों का उपयोग करते हुए और गति प्रदान करने के आदेश दिए।
शर्मा ने बीकानेर हाउस परिसर का भ्रमण करते हुए उसके पुनरुद्धार के कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने राजकीय कार्यालयों को और अधिक बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के आदेश भी प्रदान किए।
इस अवसर पर उनके साथ राज्य की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजु ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

