बीकानेर : पीबीएम की लचर व्यवस्थाओं पर संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी, कहा-पांच मई तक साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करो... - Nidar India

बीकानेर : पीबीएम की लचर व्यवस्थाओं पर संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी, कहा-पांच मई तक साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करो…

बीकानेरNidarindia.com
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम की लचर व्यवस्थाओं को लेकर आज संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने नाराजगी जताई। अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची सिंघवी ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर खासी नाराज नजर आई। उन्होंने इसके लिए अस्पताल अधीक्षक को पांच मई तक सभी ब्लॉक्स और वार्ड सहित अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने मर्दाना विंग और आपातकालीन ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूरा परिसर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए पूर्ण गंभीरता रखें। टायलेट्स भी साफ रहें। चद्दर भी नियमित रूप से बदली जाएं। अग्निशमन यंत्र दुरूस्त रहें और स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर्स भी पर्याप्त संख्या में रहें। मरीजों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था ठीक रहे और अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ विद्युत संबंधी कार्य भी समयबद्ध हों जाएं।

संभागीय आयुक्त ने पीबीएम अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास बेतरतीब खड़े ठेलों, गाडिय़ों और रिक्शों को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर को भी पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त करने और लाइसेंस धारक को ही दुकान लगाने की अनुमति देने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाते हुए अस्पताल के आसपास की दुकानों में तंबाकू उत्पादों का विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा।
उन्होंने अस्पताल परिसर और बाहर लगाए जाने ठेलों पर बेची जा रही खाद्य सामग्री के सैंपल लेने के लिए फूड सैफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाया और निर्देश दिए कि खराब गुणवत्ता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर और बाहर पार्किंग, साफ सफाई और सीवरेज व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अस्पताल परिसर के खुले चैंबर बंद करने के लिए नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दुलीचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार आसीजा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह और डॉ.चांदनी सोनी आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *