धर्म-संस्कृति : महानंद महादेव मंदिर परिसर में हुआ सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार, 35 बटुकों ने ली मंत्र दीक्षा... - Nidar India

धर्म-संस्कृति : महानंद महादेव मंदिर परिसर में हुआ सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार, 35 बटुकों ने ली मंत्र दीक्षा…

बीकानेरNidarindia.com
आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को महानंद महादेव मंदिर परिसर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया गया। इस दौरान 35 बटुकों को कर्मकांड भास्कर पं. नथमल पुरोहित के सान्निध्य में यज्ञोपवित धारण कराई गई। वैदिक मंत्रोच्चारों की करतल ध्वनि के साथ विधि विधान से हवन किया गया।

इस दौरान बटुकों के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संस्था के गणेश आचार्य ने बताया कि अब तक 32 सौ से अधिक बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जा चुका है। इसका उद्देश्य परंपराओं को कायम रखते हुए आर्थिक व्यय से भी बचना है। मंदिर परिसर में रविंद्र आचार्य और पंडि़त गौरी शंकर चूरा ने पंडितों के सहयोग से यज्ञ वेदियां बनाई। रोहित आचार्य, पवन जोशी ने बताया कि समिति के प्रति समाज के प्रत्येक वर्ग का विश्वास बढ़ा है।

ऐसे आयोजन नियमित रूप से हो रहे हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए किशन कुमार पुरोहित और दाऊ लाल कल्ला के नेतृत्व में विभिन्न समितियां गठित की गई। इस दौरान विजय नारायण आचार्य, अमित नारायण आचार्य, शुभम व्यास, अनिरुद्ध आचार्य, अमरचंद आचार्य, निखिल आचार्य, नमामि शंकर आचार्य, माधव बिस्सा, आनंद आचार्य एवं महेंद्र आचार्य आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *